उज्जैन में घूमने की जगह: उज्जैन मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है यह भारत के उन चार स्थान में से एक है जहां हर 12 वर्ष में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है यहां पर भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ईश्वर ज्योतिर्लिंग विराजमान है |उज्जैन में घूमने की जगह ऐतिहासिक और धार्मिक है यहां की संस्कृति और मंदिर अपने आप में अद्भुत है।
मध्य प्रदेश का उज्जैन एक ऐसा स्थान है जिसका वर्णन पुराणों में भी मिलता है कहा जाता है कि भगवान कृष्ण और उनके भाई सुदामा शिक्षा प्राप्त करने के लिए उज्जैन में ही संदीप ने मुनि के आश्रम में आए थे उज्जैन मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी है यहां पर घूमने के लिए बहुत अच्छे और पुराने मंदिर हैं।
उज्जैन में घूमने की जगह-
उज्जैन में घूमने की जगह में प्रमुख रूप से मंदिर शामिल है यहां के मंदिरों की कुछ विशेषता ही अलग है यहां बहुत मंदिर ऐसे हैं जहां पर मदिरापान का भोग लगाया जाता है और फिर वह भोग सभी श्रद्धालुओं में बांटा जाता है ऐसे ही बहुरंगी संस्कृति से सजा उज्जैन में घूमने की जगह निम्नलिखित है-
श्री महाकालेश्वर मंदिर
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन: उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रमुख पर्यटन केंद्र है| भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के दक्षिण मुखी है |हिंदू धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है|
उज्जैन में घूमने की जगह: महाकालेश्वर मंदिर में देशभर के लाखों पर्यटक हर वर्ष आते हैं| उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है, यहां की भस्म आरती पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है |भस्म आरती में प्रतिदिन महाकालेश्वर की ताजा चिता की राख से आरती की जाती है| ( Mahakal Arti Pic )
- आरती का समय – सुबह भस्म आरती 4:00 बजे होती है
- आरती का समय मौसम अनुसार परिवर्तित होता रहता है
- पट बंद – 10:00 बजे
- कहते हैं कोई भी नेता उज्जैन में रात्रि में नहीं रुकते हैं|
द्वारकाधीश गोपाल मंदिर
उज्जैन में घूमने की जगह में गोपाल मंदिर उज्जैन का शीर्षक धार्मिक पर्यटन स्थल है यह मंदिर उज्जैन का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है|
उज्जैन में घूमने की जगह: द्वारकाधीश गोपाल मंदिर इस मंदिर का निर्माण 1901 में दौलत राव सिंधिया की धर्मपत्नी बायजा बाई ने करवाया था | मंदिर के गर्भगृह में लगा रत्न जड़ित दरवाजा दौलतराव सिंधिया ने ग़ज़नी से प्राप्त किया था, यह वही दरवाजा है जो सोमनाथ की लूट में वहाँ पहुँच गया था। मंदिर का शिखर सफ़ेद संगमरमर तथा शेष मंदिर सुन्दर काले पत्थरों से निर्मित है। मंदिर का प्रांगण और परिक्रमा पथ बहुत भव्य और विशाल है।
- लोकेशन – मोहन नगर, उज्जैन
काल भैरव
काल भैरव मंदिर उज्जैन: उज्जैन में स्थित काल भैरव मंदिर कापालिक और अघोर संप्रदाय के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल रहा है यह उज्जैन में घूमने की जगह में से एक प्रमुख दर्शनीय धार्मिक स्थल है|
उज्जैन में घूमने की जगह: काल भैरव मंदिर शहर के सबसे व्यस्ततम एरिया में स्थित है और यह सबसे व्यस्ततम मंदिर में से एक है |काल भैरव को उज्जैन का संरक्षक देवता माना जाता है | इस मंदिर में देवता को शराब चढ़ाई जाती है और उसके बाद सभी को वितरित की जाती है|
- लोकेशन – शिप्रा नदी के किनारे भैरवगढ़ में महाकाल मंदिर उज्जैन से 6 किलोमीटर की दूरी में स्थित है|
इस्कॉन मंदिर
उज्जैन में स्थित इस्कॉन मंदिर उज्जैन शहर का एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र है यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है |
उज्जैन में घूमने की जगह: उज्जैन में ही भगवान कृष्ण और उनके भाई सुदामा ने संदीपनी मुनि से दीक्षा प्राप्त की थी उज्जैन में घूमने की जगह इस्कॉन मंदिर नानाखेड़ा बस स्टैंड उज्जैन के पास स्थित है यह बहुत ही सुंदर और आधुनिक मंदिर है|
नवग्रह मंदिर
उज्जैन में घूमने की जगह में नौ ग्रह मंदिर भी बहुत अच्छा धार्मिक स्थल है|इस मंदिर में नवग्रह के देवताओं की पूजा की जाती है, यह मंदिर नवग्रह को समर्पित है |यहां पर शनिवार को पढ़ने वाली अमावस्या में बहुत भीड़ होती है|
उज्जैन में घूमने की जगह में नवग्रह मंदिर शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर स्थित है उज्जैन रेलवे स्टेशन से यह डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
राम जनार्दन मंदिर
उज्जैन में घूमने की जगह में राम – जनार्दन मंदिर दोनों बहुत ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थल हैं राम मंदिर में भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण तथा पत्नी सीता के साथ विराजे हैं वही जनार्दन मंदिर में भगवान विष्णु विराजमान है |
उज्जैन में घूमने की जगह: राम जनार्दन मंदिर उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है इस मंदिर में लगी मूर्तियां 1000 वर्ष से भी अधिक पुरानी है इस मंदिर का इंटीरियर बहुत ही शानदार है यहां पर लगी छोटी-छोटी मूर्तियां बहुत ही सुंदर लगते हैं |
- लोकेशन – उज्जैन में विष्णु सागर तट पर राम जनार्दन मंदिर स्थित है |
- उज्जैन रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 6 किलोमीटर है|
चौबीस खंबा मंदिर
उज्जैन में घूमने की जगह में चौबीस खंबा मंदिर सबसे प्राचीन मंदिर है यह मंदिर महाकालेश्वर से बाजार की ओर चलने पर मिलता है इस मंदिर में महालय और महामाया दो देवियां विराजमान हैं इन देवियों को नवदुर्गा की अष्टमी में मदिरापान कराया जाता है यह मदिरा पान जिले के कलेक्टर के हाथों होता है।
जंतर मंतर वेधशाला
उज्जैन में घूमने की जगह में वेधशाला उज्जैन में स्थित वेधशाला देश की प्रमुख पांच वेधशालाओं में से एक है यहां पर प्राचीन समय में मौसम का पता लगाने खगोलीय गणना करने और ग्रहों की गति मापने का कार्य किया जाता था | यह हमारे भारत की उन्नत खगोल विज्ञान को दर्शाता है|
वेधशाला: उज्जैन शहर की वेधशाला में पुनर्निर्माण का कार्य हुआ है यहां पर कई यंत्र लगे हुए हैं यह देखने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है| इसी स्थान पर महान ग्रंथ भी लिखे गए हैं|
Read Also – Jaipur Me Ghumne Ki Jagah
भारत माता मंदिर
उज्जैन की प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक भारत माता मंदिर भी शामिल है इस मंदिर में भारत माता की सुंदर प्रतिमा लगी हुई है यह हमारे भारतीय एकता का प्रतीक है|
हरसिद्धि मंदिर
उज्जैन में घूमने की जगह: उज्जैन में स्थित हरसिद्धि मंदिर, हरसिद्धि माता के सबसे प्राचीनतम मंदिर में से एक है| कहा जाता है कि यह मंदिर विक्रमादित्य की तपोस्थली रहा है| यहां पर कोने में कुछ सर रखे हुए हैं जिनमें सिंदूर लगा हुआ है कहा जाता है यह विक्रमादित्य के सर है, वह हर 12 वर्ष में अपना सर माता को अर्पित करते थे उन्होंने ऐसा 11 बार किया है।
Read Also – Place to Visit in Bhopal
कालिया देह पैलेस
उज्जैन में घूमने की जगह: देहकालिया देह पैलेस उज्जैन में शिप्रा नदी के द्वीप पर स्थित है| यह उज्जैन की सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक है| इस महल में बहुत सुंदर भवन बने हुए हैं तथा इस महल का प्रांगण देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है यहां पर वर्षा ऋतु में बहुत ही सुंदर नजारा लगता है| यहां पर बने कुंड इसकी प्रमुख पहचान और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है|
कालिया देह पैलेस उज्जैन से उत्तर की ओर करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर क्षिप्रा नदी में एक द्वीप के ऊपर स्थित है|
उज्जैन में घूमने की जगह – इस पोस्ट में हमने आपको मध्यप्रदेश के धार्मिक शहर उज्जैन जिसे बाबा महाकाल की नगरी भी कहा जाता है में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर और ऐतिहासिक मंदिर एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी दी है उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी | पर्यटक स्थलों से संबंधित जानकारी अपने व्हाट्सएप पर पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिस्ट में क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़िये|
Read about Ujjain criminal Durlabh Kashyap.