12 Best Tourist Places in Jabalpur | जबलपुर में घूमने की जगह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

Tourist places in Jabalpur : जबलपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है नर्मदा नदी के किनारे बसे जबलपुर में विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। जबलपुर को नर्मदा का मोती कहा जाता है।

Tourist places in Jabalpur
Tourist places in Jabalpur

जबलपुर में घूमने की जगह में धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट, ऐतिहासिक रानी दुर्गावती किला, मदन महल, बैलेंसिग राॅक, डुमना नेचर रिजर्व पार्क जैसे 24 प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है।

Tourist Places in Jabalpur-

जबलपुर को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है यहां घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है नीचे दिए गए सभी टूरिस्ट प्लेस ( Tourist places), जबलपुर के सबसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं –

धुआंधार जलप्रपात

Tourist Places in Jabalpur: धुआंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर जलप्रपात है यह जबलपुर में नर्मदा नदी पर स्थित है यहां नर्मदा नदी का जल लगभग 35 फीट ऊपर से नीचे गिरता है जिस कारण से पानी धुंआ बनकर ऊपर आने लगता है और इसी कारण इसे से धुआंधार जलप्रपात (Dhuandhar Waterfall) कहते हैं यहां संगमरमर की सुंदर चट्टानें हैं जिससे यहां का पानी बिल्कुल दूधिया नजर आता है इसे देखने वर्ष भर देश-विदेश से लोग यहां आते हैं।

 Tourist Places in Jabalpur | Dhuandhar waterfall jabalpur
Dhuandhar waterfall jabalpur

Dhuandhar Waterfall: धुआंधार जलप्रपात जबलपुर शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह अपनी मनमोहन सुंदरता के लिए जाना जाता है यहां परिवार या दोस्तों के संग पिकनिक मनाने के लिए आसपास के जिलों से बहुत लोग आते हैं इसके अलावा इसे देखने भी देश भर से सैलानी आते हैं धुआंधार जलप्रपात जबलपुर का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है।

भेड़ाघाट

Tourist Places in Jabalpur: जबलपुर की पहचान बन चुके भेड़ाघाट, जबलपुर में घूमने की जगह में सबसे सबसे ज्यादा फेमस टूरिस्ट प्लेस है। भेड़ाघाट एक एडवेंचरस टूरिस्ट प्लेस है। भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के दोनों किनारे संगमरमर की 100 मीटर से भी ऊंची चट्टानें हैं। भेड़ाघाट, जबलपुर शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Tourist Places in Jabalpur
Bhedaghat Jabalpur

Bhedaghat special: भेड़ाघाट की सुंदरता सबसे अलग है, जब यहां पर सूरज की रोशनी चट्टानों पर पड़ती है और नर्मदा नदी पर उसका प्रतिबिंब बनता है तो यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है इसके अलावा भी जब रात में चांद की रोशनी नदी और चट्टानों में आती है उस वक्त यदि आप नौका विहार (Bhedaghat boating) का अनुभव लेते हो, तो आप यह अनुभव जीवन भर कभी भूलने वाले नहीं है।

बैलेसिंग रॉक

Tourist Places in Jabalpur: बैलेंसिंग रॉक जबलपुर में प्राकृतिक चमत्कार के लिए जाना जाता है बैलेंसिंग रॉक मदन महल की पहाड़ियों में रानी दुर्गावती किले के पास ही स्थित है जबलपुर का बैलेंसिंग रॉक एशिया के प्रमुख तीन बैलेंसिंग रॉक में शामिल है यहां पर एक बहुत बड़ी चट्टान एक आधार चट्टान के ऊपर बिल्कुल थोड़ा सा रखी हुई है।

balancing rock jabalpur
Balancing rock jabalpur

Balancing Rock : बैलेंसिंग रॉक जबलपुर का आश्चर्य से भरा हुआ टूरिस्ट प्लेस (Tourist place) है।इसे देखने से ऐसा लगता है कि गिरने वाला है, लेकिन यह कभी गिरता नहीं है। जबलपुर में 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप में भी है बिल्कुल नहीं। हिला था। छुट्टियों के दिनों मे यहां पर्यटन को कोई की खास भीड़ आती है।

डुमना नेचर रिजर्व पार्क

Tourist Places in Jabalpur: जबलपुर शहर का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस डुमना नेचर रिजर्व पार्क एक संरक्षित एरिया है। यह जबलपुर स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर एक झील भी है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

Tourist Places in Jabalpur - Dumna Nature Reserve Park
Tourist Places in Jabalpur – Dumna Nature Reserve Park

Dumna Nature Reserve Park Special: जबलपुर टूरिस्ट प्लेस में डुमना नेचर पार्क अत्यंत सुंदर और एडवेंचर पर्यटन स्थल है यहां पर आपको मगरमच्छ घड़ियाल और तरह-तरह की पक्षी एवं जंगली जानवर भी देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा आप यहां पर झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं और यह जबलपुर शहर में पिकनिक करने के लिए सबसे अच्छा टूरिस्ट प्लेस है। स्पार्क के अंदर साइकिलिंग के लिए एक विशेष ट्रैक बनाया गया है जहां पर आप 10 से 12 किलोमीटर की साइकिलिंग का मजा ले सकते हैं।

बरगी बाँध –

Tourist Places in Jabalpur: बरगी बांध जबलपुर में एक विशेष टूरिस्ट प्लेस है यहां पर नर्मदा नदी में एक विशाल बांध का निर्माण किया गया है जिसको मध्य प्रदेश शासन ने एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य भी किया है बरगी बांध जबलपुर से 34 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित है।

bargi Dam Jabalpur
Bargi Dam Jabalpur

Bargi Dam Jabalpur Tourist Place : जबलपुर शहर में घूमने की जगह में बरगी बांध एक बहुत ही रमणीय पर्यटन स्थल है। यह परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक करने के लिए भी बहुत अच्छी जगह है। यहां पर सरकार की तरफ से पर्यटकों के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं इस डैम में आप बोट राइडिंग, फिशिंग, वाटर स्कूटर का आनंद ले सकते हैं यहां पर एक बहुत ही सुंदर रिजॉर्ट भी बना है जहां का एक दरवाजा डैम की तरफ खुलता है जिससे आप इसकी सुंदरता को देख सकते हैं।

कचनार सिटी शिव मंदिर

Tourist Places in Jabalpur: कचनार सिटी शिव मंदिर जबलपुर रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह शहर का एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है।

Tourist Places in Jabalpur - Kachnar city shiv Temples

Kachnar City Shiv Temple: जबलपुर में घूमने की जगह में कचनार सिटी शिव मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थान है इस इस स्थान में भगवान शंकर की 76 feet ऊंची प्रतिमा है जो की एक गुफा के ऊपर स्थित है इस गुफा के अंदर 12 ज्योतिर्लिंग भी स्थित है जो कि देश के विभिन्न स्थान से ले गए हैं यह मंदिर दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध है।

Read also – 30+भोपाल में घूमने की जगह। Place to Visit in Bhopal Free

रानी दुर्गावती संग्रहालय

Tourist Places in Jabalpur: जबलपुर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर शहर के बीचो-बीच रानी दुर्गावती संग्रहालय स्थित है। यह संग्रहालय भंवर ताल उद्यान के पीछे साइड बना हुआ है। जबलपुर शहर की ऐतिहासिक विरासत को समझने के लिए रानी दुर्गावती संग्रहालय एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है।

Rani Durgawati Museum Tourist place : जबलपुर शहर की संस्कृति और इतिहास को समझने के लिए यह एक बहुत अच्छा स्थान है यहां पर आपको प्राचीन सिक्के मूर्तियां देखने को मिलते हैं इस संग्रहालय में आपको आदिवासी समाज की रीति रिवाज वेशभूषा और उनके सामान देखने को मिलते हैं।

मदन महल –

Tourist Places in Jabalpur : जबलपुर में रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदन महल क्षेत्र एक बहुत ही ऐतिहासिक धरोहर स्थल है । यहीं पर रानी दुर्गावती का किला है। यह किला एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है इन पहाड़ियों को मदन महल की पहाड़ियां कहा जाता है।

Tourist Places in Jabalpur - Rani Durgawati Fort / Madan Mahal
Tourist Places in Jabalpur – Rani Durgawati Fort / Madan Mahal

रानी दुर्गावती फोर्ट: जबलपुर में रानी दुर्गावती का किला जहां पर बना हुआ है इस क्षेत्र को मदन महल कहते हैं यहां पर आपको प्राचीन राजाओं के निवास स्थान उनकी सुरक्षा पद्धति को देखने को मिलता है। यह किला हालांकि खंडहर हो चुका है लेकिन फिर भी यह जबलपुर में एक प्रमुख ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल है।

श्री विष्णु वाराह मंदिर –

Tourist Places in Jabalpur: जबलपुर से 43 किलोमीटर की दूरी पर मझौली में विष्णु भगवान के वराह अवतार का मंदिर स्थित है इस मंदिर का निर्माण इस लगभग 11वीं शताब्दी में किया गया था जिसको मुगल शासको द्वारा खंडित किया गया फिर इसका पुनर्निर्माण 17 – 18 वीं शताब्दी में फिर से किया गया।

Shri Vishnu Varaha Temple Majholi – इस मंदिर में 1000 साल से भी ज्यादा पुरानी मूर्ति है इसमें विष्णु भगवान के वराह अवतार को प्रदर्शित किया गया है इस मूर्ति के चारों तरफ ऋषि मुनि सिद्ध गंधर्व आदि अलंकृत है यह जबलपुर शहर का प्रमुख हिंदू धार्मिक पर्यटन स्थल है।

गौरी घाट

Gauri Ghat Jabalpur
Gauri Ghat Jabalpur

Tourist Places in Jabalpur: गौरी घाट जिसे पूर्व में ग्वारीघाट के नाम से जाना जाता था यह जबलपुर का एक प्रमुख हिंदू धार्मिक दर्शनीय स्थल है यहां का माहौल भक्तिमय में होता है यहां आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं इस घाट के दोनों साइड बहुत ही अच्छे सुंदर और प्राचीन हिंदू देवी देवताओं के मंदिर भी बने हुए हैं।

ग्वारीघाट गुरुद्वारा जबलपुर-

Ghwarighat Gurudwara Jabalpur
Ghwarighat Gurudwara Jabalpur

Tourist Places in Jabalpur: गौरी घाट के दूसरी ओर यह गुरुद्वारा बना हुआ है जैसे ग्वारीघाट गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है यह जबलपुर शहर का एक प्रमुख गुरुद्वारा है यहां आपको एक बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल मिलता है इस अद्भुत जगह के दर्शन करने से मन बिल्कुल शांत और पवित्र हो जाता है।

चौसठ योगिनी मंदिर-

Tourist Places in Jabalpur: जबलपुर रेलवे स्टेशन से 22 किलोमीटर की दूरी पर 64 योगिनी मंदिर स्थित है । 64 योगिनी मंदिर जबलपुर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण कल्चरी वंश की राजाओं ने करवाया था |

Chausath Yogini Temples Jabalpur

चौसठ योगिनी मंदिर: 64 योगिनी मंदिर में भगवान शिव, 64 योगिनियों के साथ विराजे हुए हैं, इन 64 योगिनी को माता पार्वती का अवतार माना जाता है। इस मंदिर में एक समय खुले मैदान में ग्रह – नक्षत्र की शिक्षा दी जाती थी साथ ही आयुर्वेद की भी शिक्षा दी जाती थी। इस मंदिर का निर्माण कल्चुरी वंश की राजाओं ने करवाया था |

इस पोस्ट में हमने आपको मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर जबलपुर में घूमने के जगह के नाम बताए हैं साथी आपको उनकी फोटो और स्थान का विवरण भी दिया है उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप अपने व्हाट्सएप पर यात्रा से जुड़ी जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं लिंक आपके ऊपर दिया गया है।

Share on

Leave a comment