10+ रीवा में घूमने की जगह | रीवा के पर्यटन स्थलों के नाम और विवरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

रीवा में घूमने की जगह: दुनियाभर में सफेद शेर के लिए अपनी पहचान बनाने वाला मध्य प्रदेश का रीवा शहर एक बहुत ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का शहर है| रीवा में घूमने की जगह में एक से एक अच्छे जलप्रपात मिलते हैं वैसे तो रीवा को उद्योग लिए जाना जाता है लेकिन यहां का पर्यटन भी विश्व प्रसिद्ध है दुनिया का पहला सफेद बाघ मोहन रीवा के ही जंगल में पाया गया था |

Rewa me ghumne ki jagah
Rewa me ghumne ki jagah

मध्य प्रदेश की संस्कृति की एक अनोखी झलक दिखाने वाला प्राचीन शहर रीवा एक बहुत अच्छा टूरिस्ट प्लेस है यहां पर आपको बहुत सी चीज देखने को मिलेंगे जिनके बारे में हम आपको बताते हैं चलिए जानते हैं रीवा में घूमने की जगह.-

रीवा में घूमने की जगह ( Rewa Me Ghumne Ki Jagah)-

मुकुंदपुर सफारी –

रीवा में घूमने की जगह
White Tiger Safari Mukundpur

रीवा में घूमने की जगह मुकुंदपुर में स्थित सफेद बाघ की सफारी रीवा में आकर्षण का केंद्र है, यदि आप जंगली जानवरों में रुचि रखते हैं तो जरूर आए यहां आने के लिए आप बस द्वारा भी आ सकते हैं यहां की सड़कें सभी शहरों से जुड़ी हुई है। यहां आपको देखने के लिए सभी प्रकार के जानवर मिल जाते हैं जिनमें से सफेद टाइगर यहां का प्रमुख आकर्षण है|

पुरवा जलप्रपात-

Purwa Water Fall
Purwa Water Fall

पुरवा जलप्रपात 200 फीट ऊंचे से गिरने वाला खूबसूरत झरना है यह जलप्रपात बहुत तीव्र है और पानी की भारी मात्रा हर सेकंड में गिरती है रीवा शहर से 32 किलोमीटर दूर सेमरिया रोड पर स्थित यह प्राकृतिक झरना सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां आप बस कार बाइक द्वारा जा सकते हैं। यह रीवा में घूमने की जगह बहुत ही सुंदर है।

रीवा का किला-

Rewa fort
Rewa fort

रीवा में घूमने की जगह प्राचीन किला जिसे स्थानीय लोग काल किला के नाम से संबोधित करते हैं यह रीवा में एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है| किले का मुख्य द्वार भारतीय वास्तुकला का एक अच्छा उदाहरण है। यह पर्यटकों को आवास प्रदान करता है। इसमें एक रेस्तरां और एक संग्रहालय भी है। रीवा किला सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो आप बस ऑटो या टैक्सी से जा सकते हैं।

चचाई जलप्रपात-

Chachai jalprpat
chachai jalprapat Rewa

चचाई जलप्रपात रीवा शहर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जलप्रपात भारत का 23 व सबसे बड़ा जलप्रपात है। इसकी भू तल से ऊंचाई 130 मीटर है, यह झरना पर्यटकों के लिए भी बेहतरीन जगह है यह स्थान बरसात के मौसम में घूमने योग्य स्थान है। रीवा में घूमने की जगह यह चचाई जलप्रपात रीवा से 29 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन सिमरिया है।

क्योटी जलप्रपात-

Keoti Falls
Keoti Falls

रीवा में घूमने की जगह यह क्योटी जलप्रपात भारत का 24 वन सबसे ऊंचा जलप्रपात है। यह रीवा सिटी से 43 किलोमीटर की दूरी पर सिरमौर रोड में स्थित है। यह जलप्रपात यहां का सबसे सुंदर झरना है, यहां पर आप बरसात के टाइम में घूमने का आनंद ले सकते हैं। यहां केब से यात्रा करना सबसे अच्छा विकल्प है। यह स्थान अच्छी तरह सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है और एक बार जब आप गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं तो आप कई अन्य स्थानों को भी देख सकते हैं।

रानी तालाब-

Rani Talab Rewa
Rani Talab Rewa

रानी तालाब रीवा में घूमने की जगह प्राचीन है ।यहां घूमने फिरने के लिए फैमिली के साथ जाएं क्योंकि यहां बच्चों के मनोरंजन हेतु पर्याप्त साधन है। तालाब में झील के बीच 400 वर्ष पुराना मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है यहां बहुत कम पैसों में पैडल बोट का मजा भी ले सकते हैं। यह तालाब शहर के मध्य में स्थित होने से यहां ऑटो रिक्शा से आसानी से जाया जा सकता है।

देउर कोठार-

Deur Kothar  Rewa
Deur Kothar Rewa

देउर कोठार एक पुरातात्विक स्थल है, जहां प्राचीन बुद्ध स्तूपों के साथ बताने के लिए एक महान इतिहास है जो आपको यहां मिलेगा देउर कोठार में 5000 साल पुरानी चट्टानी गुफाएं हैं। देउर कोठार एक प्रतिष्ठित रीवा पर्यटन स्थलों में से एक पुरातत्व स्थल है, जहां बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने इस स्थल के पाए जाने के बाद स्तूप का निर्माण किया है, यह रीवा बस स्टैंड से लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रीवा में घूमने की जगह बौद्ध संस्कृति की है।

बहुती जलप्रपात-

Bahuti Water Fall Rewa
Bahuti Water Fall Rewa

बहुती जलप्रपात कायाकल्प के कारण निकट बिंदु का एक उदाहरण है। यह रीवा में घूमने की जगह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। यह सेलर नदी पर है यह झरना सच्चाई जलप्रपात के पास है इसकी ऊंचाई 198 मीटर है। बरसात के समय जब सेलार नदी पानी का तूफान लेकर आती है तो उस मौसम में यह प्राकृतिक झरने का दृश्य अति आकर्षक होता है, यह रीवा में घूमने का अच्छा स्थान है।

घिनौची धाम-

Ghinauchi dham Rewa
Ghinauchi dham Rewa

घिनौची धाम जिसे पियावन के नाम से भी जाना जाता है यहां की खास बात जो इसे विशेष बनाती है वह यह कि धरती से 200 फीट नीचे दो अद्भुत जलप्रपातों का संगम जिसका आनंद जुलाई से सितंबर माह के मध्य लिया जा सकता है। यह रीवा में घूमने की जगह अति सुंदर है।

Read Also – Lucknow me ghumne ki jagah | लखनऊ में घूमने की जगह

गोविंदगढ़ पैलेस-

Govindgarh palace
Govindgarh palace

रीवा शहर का पर्यटन स्थल महाराजा रीवा के ग्रीष्मकालीन राजधानी गोविंदगढ़ मध्य प्रदेश भारत में रीवा से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां एक सुंदर पैलेस और आकर्षक तालाब है। जो रीवा में घूमने की जगह में से एक है।

रीवा कैसे पहुंचे

वायु मार्ग द्वारा-

रीवा शहर से निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो इलाहाबाद हवाई अड्डा जबलपुर और वाराणसी हवाई अड्डा है और सतना निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो एयरपोर्ट 130 किलोमीटर दूर है। यह छतरपुर सतना रोड से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा जबलपुर हवाई अड्डा से सतना 215 किलोमीटर दूर है।

रेल द्वारा-

रेल मार्ग द्वारा रीवा आने के लिए कई बड़े महानगरों शहरों अथवा काशबों से यहां ट्रेन आती है यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन रीवा रेलवे स्टेशन है जिसे आसानी से आप यहां तक आ सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा-

यह शहर सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है जिससे कई बड़े शहर छोटे गांव आदि सब जगह से बसें आती हैं यहां आप अपने निजी वाहन बाईक कर ऑटो रिक्शा केब आदि से आ सकते हैं।

Read also – उज्जैन में घूमने की जगह। Ujjain Me Ghumne Ki Jagah

Share on

Leave a comment