20+ पन्ना में घूमने की जगह | Panna me ghumen ki jagah

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

खूबसूरत मंदिरों झरनों और हीरो की नगरी पन्ना में घूमने की जगह बहुत ही शानदार हैं। पन्ना में घूमने की जगह प्राकृतिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक सभी प्रकार की हैं, पन्ना को मंदिरों की नगरी तथा हीरो की नगरी कहा जाता है। पन्ना में घूमने के लिए सुन्दर – सुंदर मंदिर प्राकृतिक झरने, घने जंगल आदि बहुत कुछ है। पन्ना के जंगलों में आपको सभी प्रकार के जंगली जानवर तथा 200 से भी अधिक प्रजाति के पक्षी देखने को मिलते हैं पन्ना के जंगलों में बाघ की संख्या पर्याप्त है यहां करीबन 80 से 90 भाग आपको देखने को मिल जाएंगे|

पन्ना में घूमने की जगह | Panna me ghumne ki jagah
Panna me ghumne ki jagah

Jump to

पन्ना में घूमने की जगह के नाम (Panna me ghumne ki jagah) –

पन्ना में घूमने के लिए प्राकृतिक धार्मिक सभी तरह के ऐतिहासिक स्थल हैं इसके साथ ही पन्ना के आसपास के जिलों में भी बहुत सुंदर-सुंदर और विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्थल हैं इस सूची में पन्ना तथा पन्ना के आसपास 100 किलोमीटर की एरिया के सभी पर्यटन स्थल के नाम दिए गए हैं –

  1. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
  2. महामति प्राणनाथ मंदिर
  3. बृहस्पतिक कुंड वॉटरफॉल
  4. पांडव गुफा एवं वॉटरफॉल
  5. जुगल किशोर मंदिर
  6. राम जानकी मंदिर
  7. बलदेव जी मंदिर
  8. सारंग मंदिर
  9. बड़ी देवी मंदिर
  10. चौमुख नाथ मंदिर
  11. गोविंद जी मंदिर
  12. पद्मावती देवी मंदिर
  13. अजयगढ़ किला
  14. कौवा सहा
  15. किमासन वॉटरफॉल
  16. किलकिला झरना
  17. केन घड़ियाल सेंचुरी
  18. रानी वॉटरफॉल
  19. भीमकुंड
  20. खजुराहो मंदिर
  21. जटाशंकर मंदिर
  22. कालिंजर का किला
  23. चित्रकूट धाम

पन्ना में घूमने की जगह – शहर के अंदर ( Panna me ghumne ki jagah in city )

पन्ना को धार्मिक नगरी कहा जाता है, पन्ना शहर में शहर के अंदर घूमने के लिए आपको हिंदू धर्म के प्राचीन और भव्य मंदिर मिलेंगे पन्ना में चारों धाम के मंदिर बने हुए हैं। इसके अलावा पन्ना में आपको बहुत से तालाब भी मिल जाएंगे,। पन्ना शहर में घूमने के लिए निम्न जगह है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों संग घूमने जा सकते हैं –

  1. महामति प्राणनाथ मंदिर ( Prannath Temple -Panna)
  2. जुगल किशोर मंदिर ( Shri Jugul Kishor Temple – Panna )
  3. बलदेव जी मंदिर ( Baldev jI Temple – Panna )
  4. राम जानकी मंदिर ( Shri Raim janki Temple – Panna )
  5. पद्मावती देवी मंदिर (Padmavati Devi temple – Panna )
  6. गोविंद जी मंदिर ( Govind Ji Temple – Panna )
  7. छत्रसाल पार्क -पन्ना ( Chhatrasal Park Panna)
  8. किलकिला झरना – पन्ना ( Kilkila Jharna Panna)

महामती प्राणनाथ मंदिर-पन्ना (Panna me ghumen ki jagah prannath mandir)

पन्ना में घूमने की जगह में प्राणनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। यह प्रणामी समुदाय का मंदिर है, प्राणनाथ मंदिर पन्ना में शहर के बीचो-बीच धाम मोहल्ला में स्थित है। अनंत श्री स्वामी प्राणनाथ राजा छत्रसाल की गुरु थे वह इस स्थान पर 11 वर्ष तक रहे और यहीं पर समाधि ली मान्यता है की प्राणनाथ स्वामी की कृपा से उनके कहने पर छत्रसाल ने अपना घोड़ा दौड़ाया और जहां-जहां घोड़ा दौड़ गया वहां वहां पन्ना में हीरा पाए जाते हैं इसी को लेकर यहां पर एक कहावत है-

छत्ता तेरे राज में धक-धक धरती होय, जहं-जहं घोड़ा पग धरे, तहं तहं हीरे होय||

“Bundeli lok kahavat”
Panna me ghumen ki jagah prannath mandir
प्राणनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर

जुगल किशोर मंदिर – पन्ना (Panna me ghumne ki jagah -jugul kishor Mandir)

पन्ना हिंदू धर्म के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, पन्ना में प्राणनाथ मंदिर के बाद श्री जुगल किशोर मंदिर सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर है इसलिए पन्ना में घूमने की जगह में जुगल किशोर मंदिर हिंदू धर्म और लंबियों के लिए एक अच्छा तीर्थ स्थल है। यह मंदिर किशोरगंज पन्ना में शहर के बीचो-बीच स्थापित है, इसका निर्माण बुंदेला राजा हिंदूपत ने 1758 से 1778 के बीच करवाया था। इस मंदिर में आप बुंदेलखंडी पोशाक में भगवान कृष्ण को देख पाएंगे यह मंदिर पन्ना वासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आकर्षण का केंद्र है।

Panna me ghumen ki jagah jugul kishor mandir
Shri Jugul Kishor Mandir Panna

बलदेव जी मंदिर – पन्ना (Panna Me ghumne ki jagah – Baldev ji Mandir)

पन्ना का बलदेव जी मंदिर अपने निर्माण शैली के लिए जाना जाता है, इस मंदिर का निर्माण भारतीय परंपरा से न होकर रोमन शैली में किया गया है। लंदन स्थित सेंट पॉल चर्च की तरह इस मंदिर को डिजाइन किया गया है, जिसमें आपको एक गोथिक अनुभव होता है| मंदिर में बड़े-बड़े स्तंभों के साथ एक महामंडप नामक एक बड़ा हाल है। यह मंदिर कटरा मोहल्ला पन्ना में स्थित है|बलदेव जी मंदिर पन्ना में घूमने की जगह में यह एक श्रेष्ठ स्थान है, इस मंदिर में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी अपनी बहन सुभद्रा के साथ विराजमान है। इस मंदिर का बाहरी लुक बिल्कुल एक चर्च की तरह ही दिखता है|

राम जानकी मंदिर – पन्ना (Panna me ghumen ki jagah Ram janki Mandir)

Ram Janki Mandir Panna
Ram Janki Mandir Panna

राम जानकी मंदिर पन्ना में पुरानी तहसील के पास स्थित है, यहां पर भगवान राम, अनुज लक्ष्मण तथा माता सीता के साथ विराजमान है। हिंदू समाज के लिए राम जानकी मंदिर एक महत्व पूर्ण पन्ना में घूमने की जगह है इस मंदिर में भगवान की बहुत ही सुंदर प्रतिमा विराजमान है। यहां डेली सुबह शाम आरती होती है जहां पर सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं|

पद्मावती देवी मंदिर – पन्ना ( Panna me ghumne ki jagah Padmavati devi Mandir)

पद्मावती देवी मंदिर पन्ना अपने गौरवशाली इतिहास और पन्ना के प्रमुख मंदिरों के रूप में जाना जाता है इसे पन्ना में पदमा शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है

Panna me ghumne ki jagah : पद्मावती देवी मंदिर पन्ना शहर में ही स्थित है। किंवदन्ती के अनुसार इस मंदिर का निर्माण उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने दूसरी शताब्दी में करवाया था, पन्ना में घूमने की जगह में पद्मावती एक अच्छा धार्मिक और ऐतिहासिक मंदिर है यहां आप परिवार के साथ जरूर आए। ही इस मंदिर में आपको भारत की प्राचीन मंदिर निर्माण कला को देखने को मिलेगा क्योंकि यह मंदिर बहुत पुराना मंदिर है|

गोविंद जी मंदिर – पन्ना (Panna me ghumne ki jagah Govond ji mandir)

पन्ना में भगवान कृष्ण का गोविंद जी मंदिर भी स्थित है यह मंदिर बलदेव जी मंदिर के बगल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है जब भी आप पन्ना में बलदेव जी मंदिर घूमने जाएं तो आप गोविंद जी मंदिर भी बहुत आसानी से जा सकते हैं। यह मंदिर भी बहुत प्राचीन मंदिर है, हालांकि यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है।

छत्रसाल पार्क -पन्ना ( Chhatrasal Park Panna)

पन्ना निवासियों के लिए सुबह शाम घूमने के लिए छत्रसाल पार्क एक बहुत अच्छी जगह है यहां राजा छत्रसाल की मूर्ति लगी हुई है विद्यार्थियों तथा बुजुर्गों के घूमने तथा बैठने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है|यह पार्क पन्ना मे पुलिस कोतवाली के बगल से बना हुआ है।

किलकिला झरना – पन्ना ( Kilkila Jharna Panna)

पन्ना में बहुत सारी झरने हैं जिनकी सुंदरता बरसात के समय देखते ही बनती है पन्ना अजयगढ़ बाईपास के बगल से किलकिला नदी द्वारा किलकिला झरने का निर्माण किया जाता है यह जानना घूमने की जगह तथा एक अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं यह शहर की कोलाहल से दूर शांत माहौल प्रदान करता है।

पन्ना में घूमने की जगह – शहर से बाहर

पन्ना शहर से बाहर पन्ना जिले में तथा दूसरे जिले में घूमने की बहुत सारी जगह जहां आप एक ही दिन में घूम कर वापस अपने घर भी आ सकते हैं यदि आप पन्ना से ही हैं तो पन्ना तथा पन्ना के आसपास घूमने की जगह निम्न है-

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (Panna me ghumne ki jagah- Panna National Park)

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का बहुत बड़ा योगदान है पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में 80 से 90 भाग पाए जात बाघ पाए जाते हैं इसके अलावा यहां तेंदुआ भालू चिंकारा नीलगाय चीतल बारहसिंगा जंगली भैंसा लकड़बग्घा हिरण मोर तथा 200 से अधिक प्रजाति के रंग-बिरंगे पक्षी देखने को मिलेंगे इसके अलावा राष्ट्रीय उद्यान में रेप्टाइल पार्क भी है जहां आपको सारी श्रमजीवों को देखने का मौका मिलता है पन्ना में घूमने की जगह में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही शानदार जगह है जहां आपको सुबह से शाम तक जंगलों पहाड़ों तथा झरनों के बीच घूमने का मौका मिलता है

पांडव वॉटरफॉल एवं गुफाएं- (Pandav Caves And Waterfall- Panna)

पन्ना से 14 किलोमीटर दूर स्थित पांडव गुफा एवं झरना पन्ना में घूमने की जगह में बहुत अच्छा स्थान है यहां लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से गिरता हुआ एक शांत झरना है इस झरने के समीप ही गुफाओं का निर्माण हुआ है कहा जाता है यह गुफा महाभारत काल में पांडव ऑन ने बनवाया बनाई थी यह वॉटरफॉल पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है पांडव गुफा एवं वॉटरफॉल घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छा शांत स्थल है पर्यटक स्थल है यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं

बृहस्पतिकुंड वॉटरफॉल (Panna me ghumne ki jagah -Brihaspati Kund Waterfall pahadikhera)

पहाड़ी खेरा पन्ना से 40 किलोमीटर दूर पहाड़ी खेड़ा के समीप बृहस्पतिकुंड जलप्रपात स्थित है यहां एक विशाल प्राकृतिक गड्ढा है जहां पर तीन नदियां एक साथ जाकर गिरती हैं इसकी ऊंचाई करीबन 150 से 200 फीट है बरसात में इसमें गिरने वाला पानी इतना तेज और इतना इतनी अधिक मात्रा में गिरता है कि यह पानी बीच में ही धुंआ होकर ऊपर उठने लगता है जिसे आप मीलों दूरी से देख सकते हैं, और इसकी गिरने की आवाज भी इतनी ज्यादा होती है कि उसे आप मीलों दूरी से सुन भी सकते हैं। इस स्थान का पौराणिक महत्व भी है, कहा जाता है – भगवान राम अपने वनवास काल के दौरान यहां पर आए थे, राम वन गमन पथ में इस स्थान का नाम शामिल किया गया है तथा इस स्थान पर देवताओं के गुरु बृहस्पति ने भी साधना की थी। बृहस्पति कुंड में जलप्रपात के साथ-साथ बड़े-बड़े साथ 7 कुंड भी हैं जिनका पानी कभी नहीं खत्म होता तथा आपके यहां पर देखने के लिए हीरे की खदानें भी मिल जाएगी। यहां आने के लिए सबसे अच्छा बरसात का मौसम है।

Panna me ghumne ki jagah brihaspatikund waterfall
Panna me ghumne ki jagah – Brihaspatikund waterfall

You Should Also Read – पचमढ़ी के पर्यटन स्थल घूमने की फुल जानकारी|

सारंग मंदिर पन्ना (Sarang Mandir-Panna )

पन्ना से 22 किलोमीटर दूर पहाड़ी खेरा मार्ग पर सारंग मंदिर स्थित है। इन मंदिर का संबंध रामायण काल से है, यहाँ धनुषाकर पहाड़ियों के समीप बने इस मंदिर में सुतीक्ष्ण मुनि ने वर्षो तपस्या की थी और भगवान राम अपने वनवास काल के दौरान यहां आए थे राम भक्तों के लिए सारंग मंदिर एक बहुत ही अच्छा पन्ना में घूमने की जगह में पवित्र स्थान है|

कौवा सेहा वॉटरफॉल पन्ना (Kauwa Seha Waterfall Panna)

पन्ना के नजदीक 3 किलोमीटर दूर कौवा सेहा वॉटरफॉल है यहां पर पन्ना की किलकिला नदी ऊंचाई से गिरती है शहर की कोलाहल से दूर जंगलों के बीच पक्षियों के चहचहाहट में इस वॉटरफॉल की सुंदरता देखते ही बनती है यहां बरसात के समय बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं, यह घूमने के लिए एक अच्छा और सुंदर स्थान है।

अजयगढ़ का किला – पन्ना (Panna me ghumen ki jagah – Ajaygarh Fort )

पन्ना में घूमने की जगह में मंदिर, झरने के अलावा किला भी हैं। अजयगढ़ का किला पन्ना से 30 किलोमीटर दूर अजयगढ़ में बिंध्य की पहाड़ियों की चोटियों पर स्थित है। किले में दो प्रवेश द्वार हैं, यहां जाने के लिए खड़ी चट्टानी चढ़ाई पड़ती है, इस किले में जैन मंदिरों के अवशेष बिखरे पड़े हैं, किले में ऊपर ही आपको एक सुंदर झील देखने को मिलती है किले में तीन ऐसे मंदिर है जिन्हें अंकगणितीय विधि से सजाया गया है। यह किला आज भी रहस्य व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां मंदिरो पर आपको सुंदर शिल्प कला भी देखने को मिलती है।

panna ke aaspas ghumen ki jagah
panna me ghumne ki jagah – Ajaygarh fort

केन घड़ियाल सेंचुरी पन्ना (Panna me ghumen ke jagah-Ken Gadiyal Centuary)

पन्ना तथा छतरपुर के बीच बहती हुई केन नदी में घड़ियाल तथा मगरमच्छ के संरक्षण के लिए केंद्र घड़ियाल सेंचुरी की स्थापना की गई है पन्ना में घूमने के लिए एक बहुत अच्छा दर्शनीय स्थल है इसका निर्माण पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर किया गया है यहां जाने के लिए आपको टिकट लगती है यहां पर आप और भी सरीसृप जीवनको देख सकते हैं

रानेह जलप्रपात ( Raneh Waterfall Panna )

पन्ना में घूमने के लिए बहुत से खूबसूरत झरे हैं इनमें से कुछ झरने फ्री तो कुछ झरने शुल्क सहित हैं रानेह जलप्रपात पन्ना जिले में स्थापित एक ऐसा ही करना है इसके लिए आपको टिकट लेना पड़ता है यह झरना पन्ना में राष्ट्रीय उद्यान के बीच में स्थापित है बरसात के समय यहां की सुंदरता देखते ही बनती है यहां पर काफी ऊंचाई से गिरता हुआ बिल्कुल स्वच्छ पानी है जिसे देखते हैं हर वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं।

पन्ना में घूमने की जगह – पन्ना के आसपास ( Panna me ghumne ki jagah Near about)

पन्ना के आसपास से लगे हुए क्षेत्र में पन्ना में घूमने की तो बहुत सारी जगह हैं पन्ना के चारों ओर लगे हुए पड़ोसी जिलों में भी बहुत से ऐतिहासिक धार्मिक विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल हैं जिन्हें देखने लाखों लोग विदेश से हर वर्ष आते हैं हम यहां पर विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों का वर्णन किया गया है –

खजुराहो मंदिर ( Ghumne ki jagah – Khajuraho Temple Group)

पन्ना के आसपास घूमने की जगह में खजुराहो पर्यटन स्थल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसे विश्व विरासत की सूची में रखा गया है खजुराहो में करीबन 86 मंदिर है जिनमें से कुछ खंडार बन गए हैं तो कुछ बहुत ही सुंदर मंदिर आज भी अस्तित्व में है इन मंदिरों का निर्माण बहुत ही मजबूत पत्थरों से किया गया है इन मंदिरों पर कामुक मुद्रा की बहुत सी मूर्तियां लगी हुई हैं साथ ही इन मंदिरों पर की गई नक्काशी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है यहां हर वर्ष देश विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं।

पन्ना में घूमने की जगह -Khajuraho Mandir
Khajuraho Temple

Read More about Khajuraho-Click here

कालिंजर का किला (Panna me ghumne ki jagah – kalinjar fort)

पन्ना से 60 किलोमीटर दूर स्थित कालिंजर का किला अपनी मजबूत निर्माण ऐतिहासिकता शिल्प कला और अपराजिता के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है इसका निर्माण लगभग छठी शताब्दी में किया गया था

kalinjar kila
Kalinjar Fort

पन्ना में घूमने की जगह : कालिंजर किले में कई महल बावड़ी भी है इस महल के पत्रों पर की गई कारीगरी उन्नत शिल्प कला का अतुलनीय उदाहरण है। यहां भगवान शंकर की एक विशाल प्रतिमा है, कहा जाता है जब अमृत मंथन के समय भगवान शंकर ने विष पान किया था तो उसके बाद वह यहीं आकर रुके तब से यहां पर भगवान शंकर नीलकंठ के नाम से प्रसिद्ध है और पूजे जाते हैं। पन्ना के आसपास घूमने के लिए कालिंजर का किला एक बहुत अच्छा ऐतिहासिक स्थल है।

चित्रकूट (chitrakoot ghumne ki best jagah ) –

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट पन्ना से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चित्रकूट अपने धार्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां भगवान राम ने अपने वनवास का अधिकतम समय बिताया था।

Chitrakoot
Chitrakoot

पन्ना में घूमने की जगह : पन्ना के पास घूमने के घूमने की जगह में चित्रकूट बहुत से प्रसिद्ध और ऐतिहासिक हिंदू धार्मिक मंदिर हैं, यह सभी मंदिर कामदगिरि पर्वत के तल में स्थित है। यहां पर भगवान कामतानाथ की पूजा और परिक्रमा की जाती है, यह परिक्रमा करीब 5 किलोमीटर से ज्यादा का है चित्रकूट में और भी घूमने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे स्थल हैं। यहां हर अमावस्या के दिन लाखों लोग आते हैं। दीपावली में यहां पर विशेष मेला लगता है जो की 8 से 10 दिन तक चलता है। यह पन्ना के आसपास घूमने के लिए एक अच्छा स्थान है।

Read – Bhopal Gas Tragedy in Hindi

भीम कुंड (Bheem kund) –

पन्ना से 125 किलोमीटर दूर भीमकुंड नामक प्राकृतिक कुंड है इस कुंड की गहराई का आज तक पता नहीं लगाया जा सका है यह कुंड बहुत से रहस्यों से भरा पड़ा है। यहां देश-विदेश सभी जगह से पर्यटक और गोताखोर आ चुके हैं लेकिन आज तक इसकी गहराई का पता नहीं लगा पाए हैं इस कुंड में नीचे जाने पर बहुत ही तेज पानी की धाराएं आती हैं। कहा जाता है यह कुंड पांडवों ने अपने वनवास के समय बनाया था। पन्ना के आसपास जुड़े स्थलों में यह घूमने के लिए बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्थल है।

पन्ना में घूमने की जगह में हमने सर्वश्रेष्ठ स्थलों के नाम आपको बताए हैं जहां आप अपने दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

Read More 15+धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता के संगम चित्रकूट में घूमने की जगह

FAQ

पन्ना में मेला कब लगता है?

पन्ना का प्रसिद्ध प्राणनाथ का मेला प्राण नाथ मंदिर में शरद पूर्णिमा पर शरद समैया नामक मेला का आयोजन किया जाता है।

पन्ना के प्रसिद्ध मंदिर कौन से हैं?

पन्ना के प्रसिद्ध मंदिर – प्राण नाथ मंदिर, जुगुल किशोर मंदिर, बलदेव जी मंदिर आदि है।

पन्ना क्यों प्रसिद्ध है?

पन्ना अपने बेशकीमती हीरो के लिए प्रसिद्ध है।

Share on

Leave a comment