15+Lucknow me ghumne ki jagah | लखनऊ में घूमने की जगह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

lucknow me ghumne ki jagah : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है यहां घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन सी जगह है ,जहां आप जाकर आराम से घूम सकते हैं |आज हम इस पोस्ट में आपको ऐसे ही 10 स्थान के नाम बताएंगे जो की लखनऊ की शान माने जाते हैं |यह बहुत ही ऐतिहासिक और भव्य दर्शनीय स्थल है |

Lukhnow me ghumne ki jagah
Lukhnow me ghumne ki jagah

लखनऊ में घूमने की जगह – लखनऊ शहर अपने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत,वास्तुकलाऔर साहित्य के लिए जाना जाता है|गोमती नदी के किनारे बसा लखनऊ भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी है | लखनऊ में बहुत दर्शनीय पर्यटन स्थल है लेकिन आज हम आपको लखनऊ में घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगह के नाम और उनकी फोटो दिखा रहे हैं इन जगहों में एक बार जरूर घूमने जाइए | लखनऊ की शान माने जाते हैं|

लखनऊ में घूमने की जगह(Lucknow me ghumne ki jagah)

बड़ा इमामबाड़ा-

Bara imambara lucknow
Bara imambara lucknow

Tourist Place In Lucknow: बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण ईरानी शैली में किया गया था यह बहुत ही और विशाल इमारत है इसे भूलभुलैया भी कहा जाता है यह लखनऊ की प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर है। बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ मे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

दिलकुशा कोठी

Dilkusha kothi Lucknow
Dilkusha kothi Lucknow

Lucknow me ghumne ki jagah: लखनऊ दिलकुशा कोठी एक बहुत ही रहस्यमय जगह है यह पहले नवाबों के लिए शिकार गए थी और यह उनकी ग्रीष्मकालीन महल का भी काम करती थी यह लखनऊ में घूमने की जगह में बहुत ही अच्छी और ऐतिहासिक जगह है यहां पर कहा जाता है कि यह जगह भूतिया है लेकिन यह सब अफवाहें हैं लखनऊ में यहां पर्यटक बहुत आते हैं।

राम मनोहर लोहिया पार्क

Ram manohar Lohiya Park Lucknow
Ram manohar Lohiya Park Lucknow

लखनऊ में 76 एकड़ के एरिया में फैला यह विशाल पार्क बहुत ही सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है यह लखनऊ में घूमने की बहुत ही अच्छी जगह है इस पार्क की वास्तुकला आधुनिक वास्तुकला है यह यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली फूल पेड़ देखने को मिलते हैं।

इंदिरा गांधी तारामंडल –

Indira Gandhi tara mandal Lucknow
Indira Gandhi tara mandal Lucknow

लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी तारामंडल एक प्लेटेरियम है। इसका आकार शनि ग्रह के आकार में बना है जो की पहली नजर में देखते ही आकर्षित करता है यह तारामंडल पूरी तरह से वत अनुकूलित और आधुनिक संयंत्र से सुसज्जित है यह विज्ञान में खासकर खगोल में रुचि रखने वाले लोगों के लिए घूमने की बहुत ही अच्छी जगह है।

छोटा इमामबाड़ा

Chhota Imambara Lucknow
Chhota Imambara Lucknow

छोटा इमामबाड़ा लखनऊ में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत म्यूजियम की तरह है यह इमारत देखने में बहुत ही बब्बर और विशाल है साथ ही इसके अंदर आप अवध के नवाबों के जीवन और संस्कृति के विषय में जान पाएंगे यह लखनऊ में घूमने की प्रमुख प्रसिद्ध जगह में से एक है।

Read also – 30 + Place to Visit in Bhopal in hindi

लखनऊ चिड़ियाघर

Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden
Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden

लखनऊ नवाबों का शहर कहा जाता है यहां का चिड़ियाघर भी बहुत ही शानदार है यहां आपको देखने के लिए सभी प्रकार के जंगली जानवर जैसे रॉयल बंगाल टाइगर शेर व्हाइट टाइगर हिरण तेंदुआ सांभर और साथ में आपको बहुत प्रकार के वन्य जीव एवं पक्षी देखने को मिल जाएंगे यह लखनऊ में परिवार संग घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छा दर्शनीय स्थल है|

रूमी दरवाजा

Rumi Darwaza Lucknow
Rumi Darwaza Lucknow

Tourist Place in Luchnow : लखनऊ में स्थित रूमी दरवाजा अवधी वास्तु कला की शैली में निर्मित एक बहुत ही सुंदर और बड़ा दरवाजा है इसे लखनऊ के लोगो के रूप में उसे किया जाता है इस दरवाजे को तुर्की दरवाजा भी कहा जाता है|

छतर मंजिल

Chhatar Manzill Lucknow
Chhatar Manzill Lucknow

लखनऊ में बना छतर मंजिल अवध के शासको के निवास स्थान के रूप में जाना जाता था यह लखनऊ शहर में स्थित सबसे अलग ही स्मारक है हालांकि यह एक सरकारी इमारत के रूप में कार्य करती है लेकिन इसकी सुंदर वस्तु कला और भव्यता के कारण यहां पर्यटक इसे देखने आते हैं।

हुसैनाबाद का घंटा घर

Ghanta Ghar Husainabadh Lucknow
Ghanta Ghar Husainabadh Lucknow

लखनऊ में रूमी दरवाजा के पास ही स्थित हुसैनाबाद घंटाघर लखनऊ की एक पहचान है यह घंटाघर देखने में जितना ही सुंदर और भाव है इसके आसपास की जगह उतनी ही शानदार है यहां पर आपको एक विशाल मैदान बैठने के लिए यह जगह और बहुत सुंदर शांत वातावरण मिलता है यह लखनऊ में घूमने की सबसे सुंदर और शांत जगह में से एक है।

ब्रिटिश रेजिडेंसी

British Residency Lucknow
British Residency Lucknow

ब्रिटिश रेजिडेंसी: लखनऊ में बना यह कंपलेक्स ब्रिटिश रेजिडेंसी कहलाता है। यह कभी अंग्रेजों के लिए निवास स्थान के रूप में कार्य करता था यह अब पूरी तरह से खंडहर हो चुका है जो की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत एक संरक्षित स्मारक है यह लखनऊ में घूमने की एक ऐतिहासिक जगह है।

अंबेडकर मेमोरियल पार्क

लखनऊ में बना अंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ में घूमने की जगह में एक बहुत ही शानदार स्थान है यह हमारे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा अन्य समाज सुधारक लोगों की याद में बनाया गया है यह पार्क लखनऊ की शान कहा जाता है यह लखनऊ में घूमने की सबसे सुंदर जगह में से एक है।

Amedkar park Photo

चंद्रिका देवी टेंपल

Maa Chandrika Devi Mandir
Maa Chandrika Devi Mandir

चंद्रिका देवी को समर्पित यह मंदिर लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यह हिंदू धर्म की देवी चंडी को समर्पित है जिन्हें माता काली लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप माना जाता है लखनऊ में यदि प्रमुख धार्मिक स्थलों की बात करें तो यह उनमें से एक है।

लुलु मॉल

Lulu Mall Lucknow
Lulu Mall Lucknow

लखनऊ में अभी हाल ही बना लुलु मॉल एक बहुत ही सुंदर आकर्षक जगह है यह आधुनिक तरीके से बनाया गया सभी सुविधाओं से युक्त बहुत ही सुंदर और विशाल मॉल है| यह देश के सबसे बड़े मॉल में से एक है| इसके चर्चे पूरे भारत में है यह लखनऊ में घूमने की जगह में यह बहुत थी अच्छी जगह है यहां पर आप खरीदारी कर सकते हैं। यहां पर मनोरंजन के सभी साधन भी उपलब्ध हैं।

लखनऊ की मरीन ड्राइव

Marine Drive – Lucknow
Marine Drive – Lucknow

यदि आप लखनऊ गए और लखनऊ की मरीन ड्राइव नहीं घूम तो समझिए आपने कुछ भी नहीं घुमा मुंबई की मरीन ड्राइव के तर्ज पर ही लखनऊ में एक सड़क का नाम मरीन ड्राइव रखा गया है यह सड़क लखनऊ में गोमती नगर में गोमती नदी के किनारे बनी हुई बहुत ही सुंदर जगह है यहां घूमने के लिए साइकिल ट्रैकिंग के लिए बहुत थी अच्छी सुविधाएं हैं।

कैसर बाग पैलेस

कैसरबाग पैलेस लखनऊ में घूमने के लिए की जगह में एक ऐतिहासिक स्थान है इसका निर्माण नवाब वाजिद अली शाह ने 1848 से 1850 के बीच करवाया था यह मुग़ल वास्तु कला का एक सुंदर उदाहरण है।

लखनऊ में घूमने का सबसे अच्छा समय

कबाब और नवाब के शहर लखनऊ में घूमने की यदि आप योजना बना रहे हैं तो आपके यहां का समय और मौसम का ज्ञान होना चाहिए लखनऊ में घूमने के लिए आपको सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच में मिलता है इस समय यहां ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा ठंड होती है तब आप अपनी लखनऊ की यात्रा कीजिए और लखनऊ के दर्शनीय स्थलों का दीदार जी भर के कीजिए।

लखनऊ कैसे पहुंचे?

अपने लखनऊ यात्रा की तैयारी कर ली है और आप लखनऊ आना चाहते हैं तो इसके लिए आप सड़क मार्ग रेल मार्ग या फिर वायु मार्ग किसी से भी आ सकते हैं लखनऊ में बहुत ही शानदार रेलवे स्टेशन बना हुआ है जो लगभग भारत के सभी बड़े स्टेशनों से जुड़ा हुआ है।

लखनऊ सड़क मार्ग से चारों तरफ से हर शहर से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां आने के लिए आप कहीं से भी बस या स्वयं के वहां से यात्रा कर सकते हैं।

बस और ट्रेन के अलावा लखनऊ में आपको हवाई अड्डा भी मिलता है हवाई अड्डा यह भारत के सभी बड़े हवाई अड्डों से कनेक्ट हैं यहां आपको लगभग हर बड़ी जगह से फ्लाइट लखनऊ के लिए मिल जाएगी।

लखनऊ में घूमने की जगह इस पोस्ट में हमने आपको लखनऊ शहर के सारे नाम चिन दर्शनीय स्थलों के नाम तथा उनका विवरण दिया है उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आप भारत के सभीबड़े स्थान के पर्यटन स्थल एवंउनकी जानकारी अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर चाहते हैं तो आप हमें ज्वाइन कर सकते हैं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक ऊपर दिया गया है|

Share on

Leave a comment