Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: इंदौर के आसपास घूमने के लिए 20 से भी ज्यादा मनोरम दर्शनीय स्थल हैं इंदौर के आसपास घूमने की जगह धार्मिक ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक एडवेंचर से भरपूर हैं तथा ये पर्यटन स्थल अति सुंदर अविस्मरणीय पर्यटन स्थल है।
इंदौर में घूमने की जगह तो बहुत सारी है लेकिन लेकिन यह सब सारी जगह शहर के अंदर है जहां शहर का कोलाहल रहता है ऐसे में इंदौर के आसपास घूमने की जगह ऐसी हो जहां का वातावरण शांत हो और एडवेंचर एवं सुंदरता से भरपूर हो। इस पोस्ट में हमने इंदौर के आसपास घूमने की जगह ऐसी ही बताई है जहां पर आपको शांत वातावरण में प्रकृति की सुंदरता और खुले आसमान का मजा आने वाला है।
इंदौर के आसपास घूमने की जगह । Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah –
इंदौर के आसपास घूमने की जगह मे हमने कुछ जगह इंदौर शहर के बाहर तो कुछ जगह दूसरे शहर की बतायी है जिन्हें आप एक बार देखने के बाद उनकी यादे हमेशा के लिए सजाने वाले हैं –
रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण
रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण इंदौर शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसकी स्थापना 1983 में की गई थी यह लगभग 5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यह इंदौर के आसपास घूमने की जगह में सबसे अच्छी जगह है।
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण में आपको तेंदुआ, नीलगाय, चिंकारा, सांभर, जंगली सूअर, सहित सभी प्रकार के जंगली जीव एवं सभी प्रकार के पक्षी देखने को मिलते हैं। रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण में होल्कर परिवार द्वारा निर्मित एक महल भी है, जिसका उपयोग शिकार के लिए किया जाता था।
इस जगह को राजमार्ग के शोरगुल से बचने के लिए 10, 000 पेड़ों से एक दीवार का निर्माण किया गया है जो कि इस स्थान को बहुत ही शांत बनाए रखती है।
पाताल पानी जलप्रपात । Patalpani Water Falls
पाताल पानी जलप्रपात: इंदौर से शहर के शोर गुल से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पातालपानी जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर एवं लोकप्रिय पिकनिक और ट्रैकिंग स्थल है ।यहां पर लगभग 300 फीट ऊपर से झरना गिरता है पातालपानी जलप्रपात इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है।
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah : पातालपानी जलप्रपात इंदौर के आसपास घूमने की जगह में एक एडवेंचरस स्थल है यहां पर बरसात के समय जल का स्तर और प्रवाह अधिक होता है जिससे नीचे गिरने वाले झरने की सुंदरता देखते बनती है गर्मियों के दिनों मे सुख सा जाता है इसलिए यह बरसात के मौसम में इंदौर के आसपास घूमने की जगह में बहुत अच्छा टूरिस्ट प्लेस है।
गुलावत |Gulawat Lotus Valley
Gulawat Lotus Valley: इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलावत गांव लोटस वैली के नाम से जाना जाता है। इस गांव में लगभग 300 एकड़ में किसान कमल की खेती करते हैं जिस कारण चारों तरफ कमल ही कमल देखने को मिलते हैं।
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थित लोटस वैली पर्यटकों के लिए एक बहुत ही पसंदीदा जगह बनती जा रही है। इस गांव में झील में लगभग 300 एकड़ में कमल की खेती की जाती है जिससे यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। इस झील मे बोटिंग का मजा ही कुछ और होता है। लोटस valley को देखने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर दिसंबर तक होता है। इंदौर के आसपास घूमने की जगह में Gulawat Lotus Valley प्राकृत सुंदरता से भरपूर है।
Look at more pic of Lotus Valley –
तिंछा जल प्रपात। Tincha Waterfall
Tincha Waterfall: इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई नेमावर रोड पर स्थित टिक्षा जलप्रपात इंदौर के आसपास घूमने की जगह में प्रमुख पर्यटन स्थल है।
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: यह ट्रैकिंग एंजॉय करने करने के लिए बेहद खूबसूरत प्राकृतिक जगह है। यहां पर आप नीचे पूल मे तो नहीं जा सकते पर आसपास घूमने तथा फोटोग्राफ और पिकनिक करने के लिए इंदौर के आसपास घूमने की जगह में से एक शानदार adventures tourist place है।
गंगा महादेव मंदिर –
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: इंदौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर धार जिले के केरल विकासखंड के सुल्तानपुर गांव में गंगा महादेव मंदिर स्थित है यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।
गंगा महादेव: इंदौर के आसपास घूमने की जगह में गंगा महादेव मंदिर शहर से बिल्कुल दूर एकांत जगह में बिल्कुल शांत मनोरम प्राकृतिक तथा धार्मिक स्थल है। कहा जाता है कि यहां पर पांडवों ने भगवान शंकर के शिवलिंग की स्थापना की थी। यहा पर कुंड में गिरने वाला झरना और ट्रैकिंग यहां का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
read also – ग्वालियर में घूमने की जगह ( Beautiful Place to visit in Gwalior)
जानापाव कुटी –
Janapav Kuti: इंदौर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जानापाव कुटी को मध्य प्रदेश शासन पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय ले चुकी है यहां पर भगवान शंकर का एक मंदिर है और कहा जाता है कि यहीं पर भगवान परशुराम का जन्म हुआ था।
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: जना पाव पहाड़ी पर निर्मित जानापाव कुटी एक बेहतरीन हिल स्टेशन है यहां पर बहुत सी नदियों का उद्गम स्थल हुआ है और साथ यहां पर घने जंगल भी हैं जिनकी सुंदरता पहाड़ी से देखते ही बनती है यह इंदौर के आसपास घूमने की जगह में एक बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन है। यहां घूमने के लिए आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं
चौरल नदी बाँध । Choral Dam
Choral Dam: इंदौर से 40 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी पर बना चोरल दम एक बहुत अच्छा टूरिस्ट प्लेस है । यहाँ पर पर्यटको के लिए की पर्याप्त व्यवस्था बोटिंग कर सकते है तथा अन्य वाटर एक्टिविटी के लिए पर्याप्त सुविधा है तथा मध्य प्रदेश टूरिस्म का रिसोर्ट भी है जहा आप आराम से ठहर सकते है|
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: Choral Dam इंदौर के आसपास घूमने की जगह में एक बहुत ही शांत जगह है यहां पर आप वोट रीडिंग का मजा ले सकते हैं साथ यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक करने आ सकते हैं यह स्थान पिकनिक के लिए खास तौर पर जाना जाता है इसके अलावा यहां चारों ओर बिखरी हरियाली आपकी यात्रा की थकान दूर करती है।
जाम गेट। Jam Gate
Indore Ke Aas Paas Ghumne Ki Jagah: इंदौर से 50 किलोमीटर दूर स्थित जाम गेट इस जाम दरवाजा के नाम से भी जाना जाता है इसका निर्माण अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था इसका उपयोग व्यापारियों से टैक्स वसूलने और दुश्मनों पर नजर रखने के लिए किया जाता था।
जाम गेट जाम गेट को निमाड़ और मालवा का प्रवेश द्वार कहा जाता है। मालवा के पठार की खूबसूरती यहां से देखते ही बनती है चारों तरफ फैली हुई हरियाली को आप जाम गेट के ऊपर से आसानी से देख पाते हैं यह पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन दर्शनीय स्थल है इसके आगे भी बहुत सुंदर तालाब और मंदिर बने हुए हैं जहा पर आप आसानी से अपनी यात्रा का मजा ले सकते हैं।
इस पोस्ट पर मैंने आपको इंदौर के आसपास घूमने की जगह के नाम तथा उनके महत्व का विवरण दिया हैउम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगीऔर भी आगे ऐसे ही जानकारी आपको मिलती रहेगी यदि आपया भारत के टूरिस्ट प्लेस की जानकारी अपने व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं लिंक ऊपर दिया गया|