NEW: बोरीवली नेशनल पार्क – टिकट ,टाइमिंग, और टूर सब कुछ Free में -2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

बोरीवली नेशनल पार्क कब खुलता है ?, कैसे होती है  इंट्री फीस फ्री ?, बोरीवली नेशनल पार्क की टिकट प्राइस, क्या पार्क के अंदर गाड़ी ले सकते है ?, बोरीवली नेशनल पार्क में कौन -कौन से जानवर है ? नेशनल पार्क बोरीवली कैसे पहुंचे ?, क्या कुछ है बोरीवली नेशनल पार्क  में खास जानिए सब कुछ | कैसे होती है  इंट्री फीस फ्री ?

बोरीवली नेशनल पार्क
बोरीवली नेशनल पार्क

यदि आप भी शहर के रोज के कोलाहल से शांति पाना चाहते है या फिर अपनी फॅमिली , पार्टनर के साथ एन्जॉय करना चाहते है अपना वीकेंड तो चलिए चलते है बौद्ध भिक्षुओं की तपोस्थली रही  मायानगरी मुंबई बोरीवली स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क इस ब्लॉग में आप नेशनल पार्क के विषय में सब कुछ जानंगे | 

ये है वो सवाल और जवाब जो आपको बोरीवली नेशनल पार्क जाने से पहले जरूर जान लेना चाहिए –

Jump to

बोरीवली नेशनल पार्क का इतिहास-

बोरीवली नेशनल पार्क का इतिहास
बोरीवली नेशनल पार्क का इतिहास

बोरीवली नेशनल पार्क का इतिहास महत्वपूर्ण है। यह भारत का पहला नेशनल पार्क माना जाता है। इसकी स्थापना 1974 में हुई थी। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों का संरक्षण किया जाता है, जैसे कि बाघ, सिंह, हाथी, सांबर और पक्षी। पार्क का प्रमुख उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा, और जागरूकता फैलाना है।

पार्क में संगठित वन्यजीव प्रबंधन की अद्यतन पारियोजनाएँ हो रही हैं, जो पार्क के वन्यजीवों के जीवन को सुरक्षित रखने में मदद कर रही हैं। पार्क एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है, जहाँ लोग वन्यजीवों के करीब जा सकते हैं और उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बोरीवली नेशनल पार्क का इतिहास हमें प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने और वन्यजीव संरक्षण की महत्वपूर्णता को प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है।

संजय गाँधी नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है ?

संजय गाँधी नेशनल पार्क बोरीवली में ईस्ट में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के बगल से  मुंबई , महाराष्ट्र में  स्थित है | 

नेशनल पार्क बोरीवली कैसे पहुंचे ?

नेशनल पार्क बोरीवली  आप लोकल ट्रैन , मेट्रो , बस या टैक्सी  से पहुँच सकते है | लोकल ट्रैन बोरीवली का स्टेशन लगभग एक किलो मीटर है यहाँ से और मेट्रो स्टेशन  नेशनल पार्क के बिलकुल सामने से है | 

बोरीवली नेशनल पार्क टाइमिंग क्या है ? (borivali national park timing)

संजय गाँधी नेशनल पार्क बोरीवली की टाइमिंग मंगलवार  से शुक्रवार  सुबह 7. 30 AM  से शाम 5 .00 PM  तक है , शनिवार सुबह 8 AM  से 11 PM  तक है तथा संडे को बंद रहता है | यदि आप पार्क को पूरी तरह से एक्स्प्लोर करना चाहते है तो इतना टाइम जरूर निकले की टाइम लिमिट में ही आप 4 से 5 घंटे  पार्क के अंदर घूम सके | 

MUST READ – 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान |तथा प्रभु से जुड़े रहस्य

बोरीवली नेशनल पार्क घूमने का बेस्ट टाइम क्या है ?

बोरीवली नेशनल पार्क आप किसी भी मौसम  में आ सकते है यहाँ आपको प्रकृति की शांति तथा सुंदरता का अनुभव हमेशा  अनुभव होता है | लेक्जिन यदि अक्टूबर से अप्रैल के बीच आते है तो आपको ठंडक के साथ साथ कई तरह के  पक्षियों और यहाँ की हरियाली का अनुभा ले पायंगे | इसके अलावा यदि आप तितलियों का भी आनंद केना चाहते है तो आप अगस्त से नवंबर के बीच आइये | 

क्या नेशनल पार्क बोरीवली में फोटोग्राफी की अनुमति है?

 नेशनल पार्क बोरीवली में आपको फोटग्राफी की अनुमति है आप अपने मोबाइल से बिलकुल फ्री ऑफ़ कास्ट फोटो या वीडियो शूट कर सकते हैं ,लेकिन यदि आप अलग से कैमरा लाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा | 

 नेशनल पार्क बोरीवली में आपको फोटग्राफी की अनुमति है
 नेशनल पार्क बोरीवली में आपको फोटग्राफी की अनुमति है

क्या नेशनल पार्क बोरीबली में ट्रैन चलती है ?

नहीं नेशनल पार्क बोरीवली में ट्रैन नहीं चलती है यह ट्रैन लाकडाउन से ही बंद है यह कब चालू होगी इसकी अभी तक कोई आधिकारिक तारीख नहीं घोषित हुई है | 

बोरीबली नेशनल पार्क टिकट प्राइस –

बोरीवली नेशनल पार्क में काफी साडी सुविधाओं के अलग रूपए चार्ज किये जाते है जिसकी अलग अलग टिकट प्राइस है – 

बोरीवली नेशनल पार्क एंट्री फीस –

बोरीवली पार्क की एंट्री फीस पांच साल तक के बच्चों का फ्री है , पांच से 12 साल तक के बच्चों का 45 रूपए तथा 12 साल से ऊपर वालों का 85 रूपए चार्ज किया जाता है | 

बोरीवली नेशनल पार्क फोटोग्राफी फीस –

बोरीवली नेशनल पार्क में यदि आप नार्मल मोबाइल कैमरा का उपयोग करते है तो इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा , लेकिन यदि आप अलग से कैमरा लाते है तो इसके लिए आपको 235 रूपए नार्मल फोटोग्राफी के लिए देने होंगे वहीँ विशेष वीडियो शूटिंग जैसे की फिल्म या कमर्शियल  यूज के लिए शायद आपको अलग से परमिशन लेना होगा | 

बोरीवली नेशनल पार्क बोट राइडिंग फीस –

यदि आप पार्क के अंदर बोत राइडिंग का मजा लेना  है तो बोरीवली  नेशनल पार्क में यह सुविधा उपलब्ध है|  नेशनल पार्क बोरीवली में बोट राइडिंग की फीस दो सीटर बोट के लिए 85 रूपए तथा 4 सीटर बोट के लिए 173 रूपए है | 

टाइगर तथा बाघ देखने की फीस-

पार्क  के अंदर बाघ (टाइगर ) तथा शेर को देखने  की  फीस बच्चों के लिए 45 रूपए तथा बड़ों के लिए 113 रूपए है |  इसमें आपको एक बस में बैठा कर शेर तथा बाघ को दिखाया जाता है ये बाघ और शेर चिड़ियाघर से काफी अलग होते है , इनकी बॉडी काफी तंदुरुस्त होती  है ये बच्चों के लिए काफी आकर्षण  का केंद्र होते है | 

कन्हेरी गुफाओं की एंट्री फीस –

 पार्क में मेन गेट से 7 किलोमीटर दूर स्थित कन्हेरी की गुफा स्थित है जिसकी एंट्री फीस भारतीओं  के लिए 25 रूपए तथा विदेशियों के लिए बिम्सटेक , सार्क और अन्य  देशो के लिए अलग अलग है |  यह फीस ASI द्वारा ली जाती है | 

कन्हेरी की गुफाओं का इतिहास जानिए विकिपीडिआ पर

नेशनल पार्क बोरीवली  साइकिलिंग फीस –

नेशनल पार्क बोरीवली में यदि आप साइकिलिंग करने की इजाजत है इसके लिए आपको अपनी साइकिल  की एंट्री फीस 26 रूपए  है | यदि आपके पास साइकिल नहीं  है तो पार्क के अंदर आपको साइकिल 80 रूपए में 2 घंटे के हिसाब से किराये पर मिल  जाती है | इनका रेट सीजन में ज्यादा तथा ऑफ सीजन कम होता रहता है | 

नेशनल पार्क बोरीवली  साइकिलिंग फीस
नेशनल पार्क बोरीवली  साइकिलिंग फीस

बोरीवली नेशनल पार्क वाहन पार्किंग फीस –

नेशनल पार्क बोरीवली में  वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है | सभी प्रकार के वाहन की पार्किंग फीस निम्न है –

  • टू व्हीलर्स की 61 रूपए है | 
  • थ्री /फॉर  व्हीलर्स की 242 रूपए है | 
  • हैवी व्हीकल की 428 रूपए है | 

बोरीवली नेशनल पार्क में पेनाल्टी फीस –

दोस्तों पार्क के अंदर प्लास्टिक फेकना का कचरा सड़क पर फेकने में आपको पेनॉल्टी  लग सकती है इसकी फीस 100 रूपए  है , इसलिए आप कचरा डस्टबीन में ही फेंके | 

नेशनल पार्क बोरीवली में टिकट फ्री कब होती है ?

मुंबई के ईस्ट बोरीवली में स्थित संजय गाँधी नेशनल पार्क में आप बिना एंट्री फीस का आनंद लेना चाहते है तो आप  ले सकते है | नेशनल पार्क बोरीवली  में 26 जनवरी और 15 अगस्त को एंट्री फीस फ्री होती है |  

तो दोस्तों ये थी बोरीवली नेशनल पार्क की सभी तरह की फीस की जानकारी जो की शायद बजट फ्रेंडली है कुछ सुविधओं की फीस तो जानबूझकर ज्यादा रखी जाती है जिससे की क्राउड कम हो जैसे की – पार्किग |  अब आगे जानिए बोरीवली नेशनल पार्क की खास जगह 

बोरीवली नेशनल पार्क में क्या है खास ?

स्टेप-1 :-  दोस्तों यदि नेशनल पार्क बोरीवली की खासियत की बात की जाये तो यहाँ पर हर एक जगह बिलकुल ही अलग है यहाँ प्रवेश करते है आपको आर्टिफीसियल वॉटरफॉल मिलेगा जहाँ पर आप शानदार फोटो ले सकते है , इसके  बाद आप को बहुत सारे अलग- अलग प्रकार के  पार्क  मिलेंगे जिनकी अपनी अलग ही खासियत  है यहाँ पर आप पिकनिक पार्टी या बच्चों के साथ मौजमस्ती  आराम से कर सकते हो इनमे बच्चों  के खेलने, झूलने, तथा कार्टून करैक्टर के साथ फोटो पिक करवाने के बहुत सी जगहें है |  इसका आनंद यदि आप बाद में लेना चाहे तो बाद में भी ले सकते है | 

स्टेप -2  :- पार्क में बैठने , खलने, झूलने के आलावा अब आप अगले चरण में शेर बाघ देखने के लिए जा सकते  है इसके लिए पार्क के अंदर ही गाड़ी उपलब्ध है जिसके द्वारा आप जंगली जानवरों को सामने देखने का रोमांच पांएगे |

स्टेप – 3 :-  अब आप यहाँ पर बने कई प्रकार के म्यूज़ियम का को एक्स्प्लोर कर सकते  है इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है यहाँ आपको कई प्रकार के पौधे देखने को मिलेंगे , बिल्ली प्रजाति के सारे जानवरों के आर्टिफीसियल डमी देखने को मिलेंगी साथ ही उनकी बेसिक जानकारी भी मिलेगी, और साथ ही यहाँ आप बोट राइडिंग का मजा भी ले सकते है पार्क के बीच से बहने वाली नदी  पार्क के अंदर का दृश्य ही बदल देती है | 

बोरीवली नेशनल पार्क में बोट राइडिंग का मजा
बोरीवली नेशनल पार्क में बोट राइडिंग का मजा 

स्टेप-4 :-  अब आप यहाँ के रोमांच को अनुभव करने के बाद आपको कन्हेरी की गुफा देखना है इसके लिए  आपको वापस बस स्टैंड में आ सकते है या पैदल जाना चाहे तो जा सकते है बस का किराया 13 रूपए है | 

स्टेप-5 :-  नेशनल पार्क बोरीवली का असली रोमांच तो कन्हेरी के गुफाओं (Kanheri Caves ) में ही मिलता है | कन्हेरी की गुफाएं  प्राचीन बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में महत्वपूर्ण हैं। यहां के गुफाएँ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ प्राचीन वास्तुकला की भी श्रेष्ठताओं को प्रस्तुत करती हैं।

कान्हेरी की गुफाएँ बौद्ध भिक्षु और तपस्वी महासांघिकों के लिए एक महत्वपूर्ण ध्यान केंद्र रही हैं। यहां की गुफाएँ 1 वीं से 9 वीं शताब्दी के बीच बनाई गई हैं और यहां के बौद्ध मंदिर, विहार और स्तूप अपने आकर्षण के लिए प्रसिद्ध हैं।

दोस्तों यहाँ जो रोमांच मिलने वाला है वो आपको शायद ही कही मिला हो यहाँ पर आपको 103 गुफाएं, जो की पहाड़ को काटकर बनायीं गयीं , देखने को मिलेंगी  जिनके अंदर आप प्राचीन भारत की शिल्प कला मूर्तिकला को देख सकते है | 

यहाँ पर आपको प्यारा सा रेस्टोरेंट भी मिलेगा जहाँ आप अपनी यात्रा की भूख को मिटाने के लिए आ सकते है | 

तो दोस्तों ये रही हमारी नेशनल पार्क बोरीवली की शानदार यात्रा उम्मीद है आपको  बहुत ही पसंद आयी होगी | 

बोरीवली नेशनल पार्क घूमने के लिए सुझाव – 

  1. यदि आप फॅमिली के साथ जा रहे है तो बैठने के लिए मैट जरूर  ले जाईये | 
  2. गर्मी के मौसम में विजिट कर रहे है तो एक टोपी तथा धूप  से बचने के लिए सन ग्लासेस जरूर लाएं | 
  3. पार्क के अंदर खाने – पीने की सुविधा है  लेकिन ये थोड़ा कॉस्टली होता है इसलिए यदि हो सके तो घर से ही खान लाएं | 
  4. दुकान से पानी बोतल बिलकुल न लाये इसके बजाय घर में यूज की जाने वाली प्लास्टिक की बोतल में पानी ला सकते है | 
  5. पानी बोतल जरूरी है क्योंकि गुफ़ाओं के ऊपर पानी की सुविधा नहीं  है|  
  6. गुफाओं के ऊपर चढ़ने से पानी बोतल भर लें क्योंकि ऊपर प्यास जरूर लगेगी 
  7. आपको पानी की सुविधा जगह-जगह पर मिलेगी इसके लिए ज्यादा बड़ी बोतल या थर्मश की आवश्यकता नहीं  है | 
  8. कचरा – डस्टबीन में ही डालें नहीं तो आपको फाइन देना पद सकता है | 
  9. शाम को 6 के बाद गुफाओं में न  रुके क्योंकि यहाँ जंगली जानवरों  खतरा बढ़ जाता है | 

बोरीवली नेशनल पार्क एक अद्भुत स्थल है जो हमें प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने और वन्यजीवों के करीब जाने का अवसर प्रदान करता है। यहाँ पर आप वन्यजीवों के साथ एक अनूठा संवाद अनुभव कर सकते हैं और प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझ सकते हैं। कान्हेरी की गुफाएँ भी एक महत्वपूर्ण ध्यान केंद्र हैं, जो आपको धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेंगी।

यदि आपके पास इस स्थल के बारे में कोई सवाल या संदेह है, तो कृपया हमें अपनी टिप्पणियाँ और सवाल शेयर करें। हम आपके सवालों का स्वागत करेंगे और आपकी सहायता करने का प्रयास करेंगे। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

दोस्तों मैंने अपनी साडी मेहनत और लगन से  आपको पूरी तरह फ्रेश और सही जानकारी देना का प्रयाश किया है उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी |  

Thank you 🙏

बोरीवाली नेशनल पार्क से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न  :-

बोरिवली नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?

बोरिवली नेशनल पार्क कहाँ स्थित है? उत्तर: बोरिवली नेशनल पार्क मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इसे संजय गाँधी नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है |

बोरिवली नेशनल पार्क में कौन-कौन से जानवर दिखाई देते हैं?

पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव जैसे कि बाघ, चीता, सांभर, बारासिंघा, लोमड़ी, जंगली सुअर, और अन्य पाए जाते हैं।

बोरिवली नेशनल पार्क में प्रवेश का कितना शुल्क है? 

 सामान्य प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए और बच्चों के लिए अलग-अलग हो सकता है। यह आमतौर पर बदलता रहता है, इसलिए यह उचित होता है कि आप पार्क की आधिकारिक वेबसाइट से वर्तमान शुल्क की जानकारी प्राप्त करें|

बोरिवली नेशनल पार्क किस समय खुलता है?

 पार्क सामान्य रूप से सुबह 7. 30  से शाम  5 .00  तक खुला रहता है। पार्क का समय प्रबंधन कार्यक्रमों और विशिष्ट दिनों पर भी बदल सकता है, इसलिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर समय सारणी की जांच करनी चाहिए।

बोरिवली नेशनल पार्क में सफारी कैसे बुक की जा सकती है?

 सफारी बुकिंग आमतौर पर ऑनलाइन या पार्क के टिकट काउंटर से की जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें।

बोरीवली नेशनल पार्क के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की अनुमति है?

हां, आमतौर पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की अनुमति होती है, लेकिन यह पार्क की नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए की जानी चाहिए।

 बोरीवली नेशनल पार्क के अंदर कितने क्षेत्र होते हैं?

पार्क में कई क्षेत्र होते हैं जिनमें विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव देखे जा सकते हैं, जैसे कि शिखरिया, कनहैया, महाराष्ट्र, तुल्जापुर आदि।

Share on

1 thought on “NEW: बोरीवली नेशनल पार्क – टिकट ,टाइमिंग, और टूर सब कुछ Free में -2023”

Leave a comment