8+ Amazing Tips: दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share on

दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स हम सभी के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि हर किसी के लिए उनका जन्मदिन एक ख़ास दिन होता है, और जब जन्मदिन आपके दोस्त का होता है, तो यह और भी ख़ास हो जाता है। दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आप उनके जीवन में खुशी भर सकते हैं साथ ही जब आप इन टिप्स को का यूज  करके अपने दोस्त को हैप्पी बर्थडे विश करेंगे तो आपका एक अलग ही इम्प्रैशन होगा इसीलिए दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स अच्छे से फॉलो कीजिये | 

हैप्पी बर्थडे विश करने की टिप्स
हैप्पी बर्थडे विश करने की टिप्स

नमस्कार दोस्तों मैं  शुभम सोनी ,मैंने आपको अपने दोस्तों को बर्थडे विश करने की बहुत अच्छी टिप्स लिखी हुई है एक बार इनको पूरा पढ़ने के बाद यदि आप अपने दोस्त को 100 लोगो के साथ भी बर्थडे विश करोगो तो भी  आपका सबसे अलग प्रभाव होगा | इसको हम सभी कको अपने जीवन में एक बार जरूर समझना चाहिए यदि हमने अपने नए दोस्त बनाये है तो  और भी घनिष्ट दोस्त बना सकते हैं | 

दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की अहमियत 

जीवन हर छोटे-बड़े अवसरों की खुशियों को अपने दोस्तों के साथ मिलजुल कर बाटना चाहिए| दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना एक ऐसा अमूल्य अवसर है जिससे आप उनके जीवन में एक खुशी का पल भर सकते हैं। यह एक मौका है जिससे आप उन्हें महसूस कराते हैं कि आपके लिए आपका दोस्त कितना अहम हैं। दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आप उनके जीवन में एक मुस्कान ला सकते हैं। साथ ही इसी बहाने आप दोस्त को यह एहसास करते है की आप उनके शुभचिंतक और एक सच्चे दोस्त हो | 

जन्मदिन विश करने का सही तरीका 

दोस्तों, यदि हम किसी भी दोस्त को साधारण तरीके से बर्थडे विश करते  हैं तो एक मामूली सी बात होगी लेकिन आज के समय हम सभी अपने दोस्त के बर्थडे पर अलग तरीके से विश करना चाहते है जिससे हमारा एक अलग ही प्रभाव क्रिएट हो, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जो जन्मदिन विश करने में मददगार होंगे | दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स-

1. समय पर विश करें(Birthday wish on time )

दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स में पहला तरीका, और शायद सबसे महत्वपूर्ण, है कि आप अपने दोस्त को बर्थडे समय पर विश करें। दोस्त का जन्मदिन जब हो आप उन्हें उससे पहले रात 12 बजे उन्हें कॉल करके या संदेश भेजकर  विश करें , या फिर बर्थडे के दिन भी आप टाइम पर या जल्द से जल्द सुबह टाइम हैप्पी बर्थडे विश कीजिये | 

2. व्यक्तिगत संदेश( Personal Message)

आप अपने दोस्त को बहुत अच्छे से जानते हैं  उनके सुख-दुःख,संघर्ष या फिर और भी मामले की जानकारी रखते हैं इससे आप दोस्त की इच्छा और सपनो के विषय में ज्यादा जानते है अतः आप अपना व्यक्तिगत सन्देश भी उनको विश करे जो उनके फ्यूचर , या करियर से सम्बंधित हो |ये मेरी बर्थडे विश करने के टिप्स की सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है  |

3.पर्सनल टच  (Personal Touch)

दोस्तों, आप अपने दोस्त के पसंदीदा तरीके से उन्हें विश कर सकते हैं। अगर उनका कोई पसंदीदा गाना या फ़िल्म है, तो आप उन्हें उसी के संदर्भ में विश कर सकते हैं। इससे उन्हें एक अलग खुशी मिलेगी। 

4. क्रिएटिविटी (Creativity for wish)

दोस्त को बर्थडे विश करने के लिए आप अपनी कुछ क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं जैसे एक अच्छी सी पोयम लिखकर यह गाना गाकर या फिर सादे कागज में अपने हाथ से अच्छी हैंडराइटिंग से दोस्त के नाम के साथ हैप्पी बर्थडे लिखकर भी उन्हें क्रिएटिविटी के साथ हैप्पी बर्थडे विश कीजिये| 

4. सरप्राइज पार्टी (Surprise birthday Party)

यदि आप सक्षम हो तो आप अपने दोस्त को पसंद की होटल में उसे नास्ता या खाना पर भी ले जाइये तथा अपने दोस्त को उसकी पसंद का डिश ऑफर कीजिये यदि ये नहीं भी कर सकते  हैं तो आप उसे उसकी पसंद का नास्ता , चॉकलेट तो गिफ्ट ही कर सकते हैं | 

5. डिजिटल विश (Digital HBD Wish)

आज के समय में जब तक हम किसी को Whatsapp Status , Facebook / Instagram story पर बर्थडे विश नहीं करते तब तक किसी को बोध ही नहीं लगता ही की उसे हमने बर्थडे विश किया है इसलिए मिलकर बोलने , फोन पर बोलने के साथ -साथ हमे डिजिटली तरीके से भी दोस्त को विश करना बहुत जरूरी है | 

6. Positive Aura 

अपने मैसेज में पॉजिटिविटी और ऑप्टिमिज्म दिखाएं दोस्त को इंस्पायर करें तथा उन्हें भरोसा दिलाएं कि उनके आने वाले साल बहुत अच्छे होंगे या फिर वह अच्छा कार्य कर रहे हैं और ऐसे ही निरंतर करते रहें इसके लिए प्रोत्साहित कीजिए | 

उपहार भेंट करना ( Gift )

अपने दोस्त को एक शानदार गिफ्ट भी बर्थडे विश करने के लिए एक अच्छा आईडिया है जिसमे आप दोस्त की पसंद की कोई वास्तु या एक अच्छी बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं |

8 . मेमोरी साझा करें (Memory)

दोस्त के  जन्मदिन को और भी ज्यादा शानदार बनाए के लिए उनके साथ बिताये गए दिनों की कुछ बात या फोटो शेयर कर आप पुरानी यदि ताजा कीजिए या फिर फोटो में आप यह भी क्वेश्चन कर सकते हैं की “पिक कब की है ? “

जन्मदिन की शुभकामनाएं लिखने का तरीका

हम अक्सर इस बात पर कंफ्यूज रहते हैं की हैप्पी बर्थडे शुभकामना सन्देश लिखने की शुरुवात कैसे करे क्या लिखा जाये | यहाँ पर आपको दोस्त को बर्थडे विश करने की टिप्स दी हैं, जिनसे आप अपने दोस्त को हैप्पी बर्थडे बहुत अच्छे तरीके से विश कर सकते हैं –

हैप्पी बर्थडे विश करने की टिप्स
happy birthday wishing tips

1. शुरुआत

अपने जन्मदिन शुभकामना सन्देश की शुरुवात प्यार भरे शब्दों के साथ कीजिये जिसमें आप बता सके की आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं |  

2. व्यक्तिगत स्पर्श

आपका सन्देश व्यक्तिगत होना चाहिए जिसमे आप उन्हें उनके साथ बताये गए लम्हों के यादगार पलों को साझा कीजिये साथ ही उनका आपके जीवन में कितना महत्व हैं उन्हें जरूर बतायें |

3. खुशी की कामना 

दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने के साथ आप उनके परिवार , भविष्य  के लिए स्वास्थय ,समृद्धि और खुशहाली की कामना जरूर कीजिये जिससे उन्हें आप से ज्यादा अपनेपन का अहसास होता हैं 

4. आशीर्वाद

आप उन्हें अपनी तरफ से या अपने इष्ट (ईश्वर ) की और से आशीर्वाद के मनोभाव को वक्त कीजिए |

 जैसे :- मेरे भोले बाबा का आशीर्वाद आप पर सदा यूँ ही बना रहे | |  

5. दिल से बात करें

आखिर में दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात है की आप आने दोस्तों के लिए जो भी करें उसे दिल से कीजिये दिखावा या अनमने तरीके से बढ़ा-चढ़ा कर बिलकुल भी न कीजिये इससे आपका नेगेटिव इम्पैक्ट होगा | 

READ MORE – for how How Happy birthday started

जन्मदिन विश करने के कुछ विचार

यहाँ पर दोस्त का बर्थडे विश करने और सेलिब्रेट करने के लिए कुछ और विचार हैं जिन्हे  बहुत पसंद करता हूँ –

  • एक प्यारा सा जन्मदिन कार्ड लिखें और उसमें अपने दिल की बातें लिखें।
  • जन्मदिन के दिन उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देकर उनके दिन को और भी ख़ास बनाएं।
  • उनके लिए एक ख़ास जन्मदिन केक ऑर्डर करें  तथा साथ में मिलकर सेलेब्रेट कीजिये 
  • सबसे ज्यादा मनपसंद बात यह की आप उनके साथ बहुत सी फोटो ले जो आपको एक अच्छी मेमोरी के रूप में आंग काम आएँगी और भी उस आपके दोस्त को एक अलग ही फीलिंग होगी क्योंकि सब कोई उनक साथ फोटो ले रहा होगा |

दोस्तों, जन्मदिन विश करने का यह मौका होता है जब आप अपने दोस्त को महसूस कराते हैं कि वह कितना महत्वपूर्ण हैं। “बर्थडे विश करने के टिप्स ” लेख में हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिससे आप अपने दोस्तों को उनके जन्मदिन पर खुशी से विश कर सकते हैं। यदि आप इन टिप्स का पालन करेंगे तो आपके दोस्त आपके इस प्यार और सम्मान को महसूस करेंगे और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। 

अब आखिर में आपकी बारी है की आप  हमारी इस पोस्ट के लिए कैसी राय रखते हैं हमें कमेंट करके जरूर बतायें | 

Share on

Leave a comment