मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घूमने के लिए धार्मिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक सभी प्रकार की जगह हैं

Thick Brush Stroke

यहाँ हम आपको भोपाल में घूमने की  8 सबसे खूब सूरत  जगहों के नाम बता रहे हैं

भोपाल ताल

यह सबसे बड़ा मानव निर्मित तालाब है। एक बार यहां की सैर हमेशा याद रहेगी। यहां शाम स्वर्ग से कम नहीं है।

वन विहार नेशनल पार्क

सबसे छोटे  राष्ट्रीय उद्यान में प्रदेश भर के सभी जानवरों को देखने का सबसे अच्छा स्थान है

भारत भवन

यह भारत की बहु सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ता हुआ आधुनिक कला केंद्र है। भोपाल का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।

राज्य पुरातत्व संग्रहालय

यहां आपको प्रदेश भर की कलाकृति, संस्कृति और इतिहास को जानने को मिलता है।

भीमबेटका

यह 3000 साल से भी ज्यादा  पुरानी गुफा हैं यह बहुत ही सुंदर और रोमांचित कर देने वाली है इन्हें विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है

सैर सपाटा भोपाल

शहर में बच्चों के लिए खेलने मनोरंजन करने की सबसे अच्छी जगह शहर सपाटा भोपाल है

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

यूं तो यह एक रेलवे स्टेशन है लेकिन यह सबसे अलग है यह भारत का पहला फाइव स्टार रेटिंग वाला रेलवे स्टेशन है यहां की साफ सफाई सुविधा देखकर आप विदेश जैसा महसूस करेंगे

शौर्य स्मारक भोपाल

अपने अमर शहीदों के बलिदान उनकी युद्ध शैली साधन और गौरवपूर्ण इतिहास को जानने का सबसे अच्छा स्थान है शौर्य स्मारक भोपाल

भोपाल के पास इंदौर में घूमने की एडवेंचर फुल पर्यटन स्थल